glowing skin tips in hindi
![]() |
Face Pack For Glowing Skin |
आज हर किसी को खूबसूरत दिखने की चाह है। इसलिए आज हर कोई समय के अभाव और जल्द निखार पाने के लिए अत्यधिक मात्रा में मेकअप और कॉस्मेटिक क्रीम का उपयोग करने लगे है। ये कॉस्मेटिक क्रीम कुछ समय के लिए तो चेहरे पर चमक देती है। लेकिन ये चेहरे की नाज़ुक त्वचा को आंतरिक और बाह्य रूप से बहुत बुरी तरह से प्रभावित करती हैं जो चेहरे के लिए चार दिन की चाँदनी फिर अंधेरी रात साबित होती है। बाजार में face wash, cream और बहुत तरीके के product मिलते है जिनकी कीमत भी बहुत अधिक होती है और ये क्रीम्स स्किन को नुकसान भी पहुँचाती है, ये सब जानते हुए भी लड़के-लड़कियाँ अपने आप को सुन्दर और cool dude दिखाने के चक्कर में इसका उपयोग करते है। लेकिन एक समय के बाद उनकी स्किन लाल और कमजोर पड़ने लगती उनके चेहरे पर सफेद-सफेद परत आने लगती है। इसलिए आज हम आपको कुछ होम मेड स्किन केयर टिप्स (homemade beauty tips for glowing skin in hindi)बताने जा रहे है जो स्किन को पोषण देगी साथ ही इन ब्यूटी टिप्स की ये विशेषताएं है कि इनका कोई साइड इफेक्ट्स नहीं है ये सभी नेचुरल स्किन केयर टिप्स है।
ग्लोइंग स्किन के लिए घरेलू फेस पैक (homemade face pack for instant glow and fairness)
·
एलोवेरा जैल और शहद का फेस पैक
1.एलोवेरा का फेस पैक ( face pack for tan removal and glowing skin)
![]() |
Aloe Vera Gel Face Pack |
एलोवेरा जेल का उपयोग चेहरे और सभी
तरह की स्किन प्रॉब्लम्स में सदियों से होता आया है। एलोवेरा में एंटीबैक्टीरियल
गुण पाए
जाते है जो धूल-मिट्टी और बैक्टीरिया से होने वाले पीपल्स और इन्फेक्शन से
बचाता है और साथ ही इनके प्रभाव को भी कम करता है।
how to make Homemade Aloe-vera Face Packs
·
एक
एलोवेरा की ताज़ा पत्ती लें और उस का ताज़ा गुदा निकाल लें।
·
अब
इसमें एक चमच्च हल्दी और एक चमच्च गुलाब जल डाल दे।
·
अब इसे
अच्छी तरह से मिलाकर इस का पेस्ट बना ले और इसे अच्छी तरह से चेहरे पर लगा लें।
·
20 -25 मिनट
तक इसे लगा रहने दे।
·
इसे
सूखने पर ठंडे पानी से धो लें।
ऐसे करेगा काम
हम सभी जानते है कि हल्दी में एंटी -सेप्टिक गुण
होते है, जो
त्वचा की मरमम्त करने में साहयक है और मृत कोशिकाओं को हटाती है। एलोवेरा सौंदर्य
प्रसादन की सभी तरह की क्रीम में उपयोग होता है जो सूर्य की हानि कारक किरणों से
होने वाली झुर्रियों से बचाता और साथ ही कोलेजन (त्वचा में पाया जाने वाला प्रोटीन) को बढ़ाता है। गुलाब
जल स्किन को ठण्डक प्रदान करता है,और पीपल्स को बढ़ने से रोकता है। यदि आपके पास ताज़ा एलोवेरा जेल उपलब्ध ना हो तो आप बाजार
से पतंजलि
एलोवेरा जेल
या अपने
अनुसार एलोवेरा जेल की व्यवस्था कर सकते है, लेकिन ताज़ा एलोवेरा जेल सबसे Best रहेगा।
और पढ़े:- कैसे करे स्किन की देखभाल
2.नीम का फेस पैक (homemade
face pack for glowing skin)
![]() |
Neem Face Pack |
नीम हमारी स्किन के लिए बहुत कारकर साबित होता है, इसलिए आपने नीम के बहुत से प्रोडक्ट्स बाजार में देखे और
सुने होंगे। जैसे:- हिमालय
फेस पैक, नीम
तुलसी फेस पैक, नीम
मुल्तानी मिट्टी फेस पैक और पतंजलि
नीम फेस पैक
अब आप
सोच सकते है कि नीम हमारी त्वचा के लिए कितना उपयोगी है
how to make Homemade Neem Face Packs
·
15 -20 ताजा
नीम पत्तिया ले और इसका अच्छी तरह से पेस्ट बना ले।
·
अब
इसमें दो-तीन गुलाब जल की बुँदे डाले।
·
इसे अब
अच्छी तरह से चेहरे पर लगाये।
·
15 -20 मिनट
बाद धो ले।
OR
· नीम की
पत्तियों को अच्छी तरह से गर्म कर लें।
· अब रुई
की साहयता से इसे सावधनी से चेहरे पर लगाए इससे चेहरे को रोम छिद्र खुल जायेगे और
चेहरे की सफाई हो जाएगी।
ऐसे करेगा काम
·
नीम में
मौजूद एन्टीफंगल,एन्टीबैक्टिरीयल और क्लेजिंग गुण
स्किन
के लिए बहुत फायदेमंद होते है,और साथ ही नीम चेहरे के अतिरिक्त ऑयल को हटा कर मुहांसे
या पिंपल्स को आने से रोकता है।
· नीम
त्वचा को टोन करता है और साथ ही मुँहासे,इसके निशान और पिग्मेंटेशन को दूर करता है।
·
नीम
चेहरे को प्रदूषण और सूर्य की हानिकारक किरणों से भी बचाता है।
·
नीम
बेदाग़ चेहरा प्रदान करता है।
3.एलोवेरा जैल और शहद का फेस पैक (honey
face pack for glowing skin)
![]() |
Honey Face Pack For Glowing Skin |
how
to make Homemade Aloe-vera & honey Face Packs
·
एलोवेरा
के ताजा गूदे को निकाल लें।
·
अब
इसमें एक चमच्च शहद मिलालें।
·
इसे
चेहरे पर लगाये और 15 -20 मिनट
बाद धो लें।
ऐसे करेगा काम
यह हर तरह के फेस के लिए best है। ये skin को healthy बनाये
रखने में भी मदद करता है। शहद में विटामिन,एंटीऑक्सीडेंट,एंटीमाइक्रोबियल और
मिनरल होते है जो ऑयली स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है। शहद चेहरे को मुलायम और
बेदाग बनाता है।
4.मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक (multani
mitti face pack for fairness)
![]() |
Multani Mitti Face Pack Benefits |
how
to make Homemade Multani Mitti Face Packs
· तीन
चमच्च मुल्तानी मिट्टी ,दो बड़े
चमच्च खट्टी दही और चार बूँद गुलाब जल डाल दे।
· अब इस
मिश्रण को अच्छी तरह से मिला ले और इस का पेस्ट बना ले।
· इसे
चेहरे पर लगाए और 20 मिनट
बाद धो लें।
ऐसे करेगा काम
मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग हमारे देश में पूर्व काल से ही हमारे पूर्वज करते आये है। जिसका कारण इसके गुण है,ये चेहरे की स्किन को ढीला होने से रोकती है। और साथ ही इसमें मौजूद एंटी- माइक्रोबियल,एंटी-ऑक्सीक्सिडेंट,मिनरल,विटामिन स्किन में ऑयल को कण्ट्रोल कर नमी प्रदान करती है।
5.नींबू का फेस पैक (homemade
face pack for dry skin in summer)
![]() |
Homemade Face Pack For Dry Skin In Summer |
how to make Homemade Lemon Face Packs
· एक
कटोरी में आधा नींबू का रस ,आधा
चमच्च हल्दी और एक चमच्च शहद लें।
· इसका
पेस्ट तैयार ले।
· इसे 10 मिनट तक लगा रहने दे।
· इसके
बाद इसे ठन्डे पानी से धो लें।
ऐसे करेगा काम
यह आपकी त्वचा में चमक लाएगा। नींबू में विटामिन-सी होता है,जो दाग़ धब्बों को कम करके रूखी त्वचा को हटाता है। शहद
त्वचा में नमी बरकरार रखेगा और त्वचा को मुलायम बनाएगा।
6.बेसन का फेस पैक (Benefits
of Besan For Face in Hindi)
![]() |
Benefits Of Besan For Face |
how to make Homemade
Besan Face Packs
एक कटोरी में बेसन ले और इसमें एक चम्मच गुलाब जल और एक से दो चम्मच दही को अच्छी तरह से मिलाकर इसको कुछ देर तक फ्रिज में रख दे और कुछ समय बाद इस पेस्ट को चेहरे पर लगा ले और सूखने के बाद ठन्डे पानी से धो ले।
0 Comments